फरीदाबाद के चार वार्डों में पेयजल समस्या दूर होगी
फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए जेनरेटर लगाने की योजना बनाई है। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से ट्यूबवेल ठप हो जाते हैं, जिससे जल संकट का खतरा बढ़ता है। निगम ने ओल्ड...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन निर्बाध पेयजल की आपूर्ति के लिए जेनरेटर लगाने जा रहा है, ताकि जब भी बिजली गुल हो तो ट्यूबवेल चलने में कोई समस्या पैदा न हो। जेनरेटर प्रदान करने वाली कंपनियों से निगम ने करार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गरमी आते ही पेयजल की मांग बढ़ जाती है। इस मौसम में बिजली की मांग भी बढ़ती है। इस वजह से बिजली कट शुरू हो जाते हैं। बिजली गुल होने के कारण नगर निगम के टयूबवेल नहीं चल पाते हैं। ट्यूबवेल ठप होने के कारण पेयजल संकट पैदा हो जाता है। बिजली आपूर्ति ठप होने से जलसंकट पैदा होने की आशंका को भांपते हुए नगर निगम प्रशासन ने जेनरेटर उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों से अनुबंध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने सभी कार्यकारी अभियंताओं को अपने-अपने इलाके में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया है। इसके मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने जेनरेटर उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों के साथ करार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल नगर निगम प्रशासन ने ओल्ड फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-29, 31, 32 और 33 के टयूबवेलों के लिए जेनरेटर के लिए अनुबंध करने जा रहा है। उपरोक्त वार्ड के लिए निगम ने नौ लाख 30 हजार रुपये का बजट मंजूर किया है। ओल्ड फरीदाबाद के अलावा नगर निगम प्रशासन एनआईटी जोन में भी पेयजल की किल्लत वाले इलाकों में टयूबवेलों के लिए जेनरेटर उपलब्ध करवाएगा। टैंकरों की व्यवस्था करने में जुटा: जिन-जिन कॉलोनियों में पेयजल की किल्लत होती है। नगर निगम प्रशासन वहां टैंकर से आपूर्ति करने की योजना बनाने में जुटा है। गत वर्ष गांधी कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी और आदीवासी कॉलोनी और एनआईटी पांच में पेयजल की किल्लत पैदा हो गई थी। इसी तरह डबुआ, गाजीपुर, नंगला एंक्लेव, जनता कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी और संजय कॉलोनी में टैंकर से सप्लाई की तैयारी में जुटा है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन टैंकर उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों के साथ 230 दिन का अनुबंध करने की तैयारी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।