Bharat Dynamics Ltd share surges 70 percent from 52 week low amid india pak tension raise भारत- पाक तनाव के बीच रॉकेट बना यह शेयर, 14 दिन में ₹1648 पर पहुंचेगा भाव! एक्सपर्ट का अनुमान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Dynamics Ltd share surges 70 percent from 52 week low amid india pak tension raise

भारत- पाक तनाव के बीच रॉकेट बना यह शेयर, 14 दिन में ₹1648 पर पहुंचेगा भाव! एक्सपर्ट का अनुमान

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच डिफेंस कंपनी के शेयर लगातार रॉकेट बने हुए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
भारत- पाक तनाव के बीच रॉकेट बना यह शेयर, 14 दिन में ₹1648 पर पहुंचेगा भाव! एक्सपर्ट का अनुमान

Defence sector stock: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच डिफेंस कंपनी के शेयर लगातार रॉकेट बने हुए हैं। इनमें एक शेयर भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics Ltd) के भी हैं। कंपनी के शेयरों में भी इन दिनों बंपर तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से 70% बढ़ गए हैं। नवंबर 2024 में बीएसई पर यह शेयर ₹897.15 के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद शेयर ने अच्छी वापसी की है। इस शेयर ने एक महीने में 20% की बढ़त हासिल की है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स इस अवधि में सिर्फ 5% बढ़ा है।

क्या है टारगेट प्राइस

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को भाट डायनेमिक्स के शेयर की कीमत में और उछाल की उम्मीद है। डिफेंस सेक्टर के स्टॉक के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत डायनेमिक्स के शेयर की कीमत के लिए ₹1648 का टारगेट प्राइस दिया था जो अब ₹1529 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रक्षा क्षेत्र के स्टॉक के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज द्वारा 30 अप्रैल को दी गई सिफारिश के अनुसार, उन्हें उम्मीद है कि भारत डायनेमिक्स का शेयर 14 दिनों में अपने टारगेट प्राइस तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें:इकोनॉमी के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी, GST कलेक्शन के टूटे सारे रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:5 मई से खुल रहा है यह IPO, प्राइस बैंड ₹99, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

निर्यात में वृद्धि से उम्मीदें बढ़ीं

भारत डायनेमिक्स द्वारा बताए गए अनंतिम आंकड़ों के अनुसार चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ गई हैंभारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने एक्सचेंजों पर अपनी विज्ञप्ति में कहा था कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 3300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल होगा, जबकि पिछले वर्ष 2369 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जो लगभग 40% की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।