DM Priyanka Niranjan Distributes Caste Certificates to Gond Community in Mirzapur गोंड समुदाय के आठ लोगों जाति प्रमाण पत्र जारी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDM Priyanka Niranjan Distributes Caste Certificates to Gond Community in Mirzapur

गोंड समुदाय के आठ लोगों जाति प्रमाण पत्र जारी

Mirzapur News - मिर्जापुर में, डीएम प्रियंका निरंजन ने गोंड समुदाय के आठ लोगों को जाति प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि इससे इनकी पहचान और अधिकार दस्तावेजों में दर्ज हो गए हैं, जिससे सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 1 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
गोंड समुदाय के आठ लोगों जाति प्रमाण पत्र जारी

मिर्जापुर, संवाददाता। गोंड (अनुसूचित जनजाति) समुदाय से आने वाले आठ लोगों को डीएम प्रियंका निरंजन ने जाति प्रमाण पत्र सौंपा। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। डीएम ने एक-एक कर प्रमाण पत्र वितरण किया। डीएम ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र मिलने से इन लोगों की पहचान और अधिकार अब दस्तावेजों में भी दर्ज हो गई। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं और आरक्षण जैसी सुविधाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी। यह सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में अहम कदम है। इस अवसर पर जिन लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया, उनमें विवेक किशोर वर्मा, कौशल किशोर वर्मा, प्रतीक किशोर वर्मा, सत्यम किशोर वर्मा, शिवम किशोर वर्मा, रंजीत कुमार, कान्हा और खुशी शामिल रहे।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी पात्र लोगों को समयबद्ध तरीके से जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति अधिकारों से वंचित न रह जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।