Establishment of Pirus Briquetting Unit in Satpuli District for Fire Prevention सतपुली में होगी पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट की स्थापना, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsEstablishment of Pirus Briquetting Unit in Satpuli District for Fire Prevention

सतपुली में होगी पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट की स्थापना

जिले के सतपुली में पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। यह यूनिट पिरूल की प्रोसेसिंग कर ब्रिकेट तैयार करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 75 कुंतल से अधिक पिरूल एकत्रित किया जा चुका है, और पिरुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 1 May 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
सतपुली में होगी पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट की स्थापना

जिले के सतपुली में पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पिरुल की व्यवस्थित तरीके से प्रोसेसिंग कर ब्रिकेट तैयार करने के लिए सतपुली में एक बड़े प्लांट की स्थापना की जाएगी। एक आधुनिक व वृहद् स्तर के पिरुल प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए नैनीडाण्डा के सीएलएफ व बीडीओ को रिसोर्स पर्सन (विषय विशेषज्ञ) बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने बताया कि जंगलों को आग से बचाने के लिए इन दिनों पिरूल एकत्रीकरण का काम किया जा रहा है। बताया कि अभी तक जिले में 75 कुंतल से अधिक पिरुल एकत्रित किया जा चुका है।

बताया कि बीते बुधवार को अफसरों व कर्मचारियों के साथ जिला मुख्यालय के निकट रांसी मैदान के पास एक बार फिर पिरुल के संकलन अभियान चलाकर लगभग 270 किलो से अधिक पिरुल एकत्रित किया गया। बताया कि नैनीडांडा ब्लाक के पिरुल एकत्रीकरण को लेकर सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) अच्छा कार्य कर रहे हैं, वे लगातार पिरुल एकत्र कर ब्रिकेटिंग यूनिट व प्लांट तक पहुंचा रहे हैं। कहा कि पिरुल उद्योगों के लिए बायोमास का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। पिरुल की व्यवस्थित करीके से प्रोसेसिंग कर ब्रिकेट तैयार करने के लिए सतपुली में एक बड़े प्लांट की स्थापना की जाएगी। एक आधुनिक व वृहद् स्तर के पिरुल प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए नैनीडाण्डा के सीएलएफ व बीडीओ को रिसोर्स पर्सन (विषय विशेषज्ञ) बनाया जा रहा है। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी डा. वीके यादव, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. विशाल शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला खनिकर्म अधिकारी राहुल नेगति, डीपीओ आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।