मजदूर दिवस पर दिया धरना
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर, उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट और अन्य संगठनों ने हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर धरना दिया। वक्ताओं ने सामाजिक असमानता, बेरोजगारी, महंगाई, और श्रम कानूनों की अनदेखी के...
Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 1 May 2025 03:40 PM

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट, नागरिक कल्याण समिति और सीटू के नेतृत्व में गठित मई दिवस आयोजन समिति के आह्वान पर सभी श्रमिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, व्यापार संगठनों ने धरना दिया। गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए वक्ताओं ने आवाज दो, हम एक हैं, दुनिया के मेहनतकश एक हो के नारे के साथ धरना देते हुए सामाजिक असमानता, बेरोजगारी, महंगाई, ठेका प्रथा, निजीकरण, और श्रम कानूनों की अनदेखी, पर विचार-विमर्श और एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।