Dont talk to my wife when he refused my friend made my friend drink alcohol and then killed him मेरी वाली से बात मत करना, नहीं माना तो दोस्त को दोस्त ने पिलाई शराब और फिर मार डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDont talk to my wife when he refused my friend made my friend drink alcohol and then killed him

मेरी वाली से बात मत करना, नहीं माना तो दोस्त को दोस्त ने पिलाई शराब और फिर मार डाला

बाराबंकी जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक की उसके दोस्त ने ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, रामनगर (बाराबंकी)Thu, 1 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
मेरी वाली से बात मत करना, नहीं माना तो दोस्त को दोस्त ने पिलाई शराब और फिर मार डाला

यूपी के बाराबंकी जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक की उसके दोस्त ने ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक का दोस्त था। बताया जा रहा है कि हत्या आशनाई के चक्कर में की गई है। एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया है।

रामनगर थाना के ददौरा गांव के पास विजय कुमार सिंह का ईंट भट्ठा संचालित है। यहां उड़ीसा प्रांत के जिला व थाना नया पार के गांव बनका खड़िहार रोड निवासी प्रत्युष उर्फ प्रिंस 22 पुत्र बेलार व इसके पड़ोस के गांव कल्याणपुर निवासी छोटू माही पुत्र सप्रू माही ईंट पाथने का काम करते हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। बुधवार की रात करीब 10 बजे दोनों ईंट भट्ठा पर शराब पी रहे थे। अचानक छोटू ने धारदार हथियार से प्रिंस पर ताबड़तोड़ कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से ईंट भट्टा पर दहशत फैल गई। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। खून से लथपथ प्रिंस का शव जमीन पर पड़ा था। लोगों ने युवक की हत्या की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतवाल अनिल पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को हिरासत में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई थी। टीम ने घटनास्थल के पास से कई फिंगर प्रिंट उठाए हैं। एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आशनाई के चक्कर में की गई हत्या

पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पड़ताल और आरोपी से पूछताछ के दौरान पाया गया किया कि छोटू एक युवती से बातचीत करता था। उस युवती की बातचीत प्रिंस से भी होती थी। यह छोटू को पसंद नहीं था। कई बार उसने मना भी किया लेकिन प्रिंस नहीं माना। इस पर छोटू ने प्रिंस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या करने की नियत से उसने पहले प्रिंस के साथ बैठ कर शराब पी। इसी बीच मौका पाकर उसने प्रिंस की हत्या कर दी।