Police Report Filed Against Three for Assaulting Former Councillor and Brother Over Land Dispute पूर्व सभासद के साथ मारपीट करने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Report Filed Against Three for Assaulting Former Councillor and Brother Over Land Dispute

पूर्व सभासद के साथ मारपीट करने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amroha News - पुलिस ने पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह और उनके भाई के साथ मारपीट करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना तिगरिया भूड़ मोहल्ला में हुई, जहां जमीन को लेकर विवाद के चलते दोनों गुटों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 1 May 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सभासद के साथ मारपीट करने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पूर्व सभासद व उसके भाई से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना बुधवार रात की है। शहर के तिगरिया भूड़ मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह व जितेंद्र के परिवार के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। बुधवार रात भी दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह व उनके भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बचाने आए मोहल्ले के ही शीशपाल को भी पीट दिया। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए।

घर में पथराव भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया। तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने इस मामले में जितेंद्र व उसके भाई सुरेश व राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।