अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल
Mirzapur News - राजगढ़ में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। पहले मामले में तीन लोग बाइक पर थे जब उनकी टक्कर कार से हुई। दूसरे मामले में...

राजगढ़। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बुधवार की रात सोनभद्र के खुटहां गांव से रामपुर 38 में बारात आई थी। खुटहा गांव का 23 वर्षीय ओमप्रकाश अपने साथी विसुंदरी निवासी 32 वर्षीय हरिओम, शाहगंज बाजार निवासी 14 वर्षीय राजकुमार को एक ही बाइक पर लेकर रामपुर 38 गांव बारात में सम्मिलित होने जा रहा था।तभी राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरुहवा गांव के पास सामने से आ रही कार के साइड से टक्कर लगने से बाइक सवार तीनो सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं दूसरी घटना में तेंदुआ खुर्द निवासी बाइक सवार 14 वर्षीय नंदू और शीलहटा गांव निवासी बाइक सवार 20 वर्षीय पंकज की ददरा पहाड़ी गांव के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची, एंबुलेंस द्वारा दोनो घायलो को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पांच लोह घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।