पोस्टमार्टम कराने को मांगा सुविधा शुल्क, हंगामे के बाद बैठी जांच
Muzaffar-nagar News - पोस्टमार्टम कराने को मांगा सुविधा शुल्क, हंगामे के बाद बैठी जांच

मदीना कालोनी निवासी युवक का पोस्टमार्टम करने से पहले तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों पर सुविधा शुल्क की मांग करने का आरोप लगा। मृतक के परिजनों ने तैनात चिकित्सक पर कर्मचारियों के लिए शराब, रिकार्डिंग चिप सहित दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। भाकियू तोमर पीड़ित के पक्ष में आई तो पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा हुआ, जिसके बाद सीएमओ ने मामले में संज्ञान लेते हुए चिकित्सक के खिलाफ जांच बैठा दी। नगर के मदीना कालोनी निवासी अनस ने शेरपुर के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद परिजनों ने प्रकिया पूरी कराते हुए अनस को पोस्टमार्टम कराने के लिए मखियाली स्थित पीएम हाउस पर पहुंच गए।
रात में पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के सहयोग से परिजनों ने डीएम के आदेश पर रात में पीएम कराने की अनुमति ली। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात चिकित्सक अजय शाही ने शाम आठ बजे से रात के 12 बजे तक भी पोस्टमार्टम नहीं किया। इस बीच पीड़ित परिवार से कैमरा रिकार्डिंग के लिए चिप और चीरा लगाने वाले के लिए शराब खरीदने के लिए रुपयों की डिमांड की गई। आरोप है कि इसके बाद भी 10 हजार रुपये मांगें गए। सूचना पर भाकियू तोमर के पदाधिकारी वहां पहुंच गए और सुविधा शुल्क मांगने के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामले से सीएमओ को भी अवगत कराया, जिसके बाद अनस का पोस्टमार्टम किया गया। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। खतौली के चिकित्सक अजय शाही पर सुविधा शुल्क मांगने व पीएम के देरी करने का आरोप है। इस मामले की जांच के लिए एसीएमओ डा. शैलेश जैन और डा. अशोक कुमार की जांच कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट देंगे। इसके बाद संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।