CDO Visits Benjosh Enterprises in Kotdwar to Review Food Production Unit यूनिट की सराहना की, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCDO Visits Benjosh Enterprises in Kotdwar to Review Food Production Unit

यूनिट की सराहना की

गुरुवार को सीडीओ पौड़ी, गिरीश गुणवंत ने कोटद्वार में स्थित बेनजोश एंटरप्राइजेज का दौरा किया। यूनिट मालिक कमल जोशी ने बताया कि यह यूनिट उत्तराखंड के किसानों को जोड़ते हुए कार्य कर रही है। सीडीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 1 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
यूनिट की सराहना की

गुरुवार को सीडीओ पौड़ी, गिरीश गुणवंत ने कोटद्वार के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित जैम और अचार आदि खाद्य पदार्थ बनाने वाली यूनिट बेनजोश एंटरप्राइजेज का दौरा किया और यूनिट में हो रहे काम का जायजा लिया। उनके वहां पहुंचने पर यूनिट मालिक कमल जोशी और अन्य कर्मचारियों ने सीडीओ का स्वागत किया। यूनिट मालिक कमल जोशी ने बताया यूनिट उत्तराखंड के किसानों को अपने साथ लगातार जोड़ते हुए कार्य कर रही है। वहीं सीडीओ कार्यालय ने इस साल अंजीर का गूदा और बुरांश के फूल इकट्ठा करने में यूनिट की मदद की है। कहा कि यूनिट उत्तराखंड के ग्रामीण उत्थान और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वहीं सीडीओ गिरीश गुणवंत ने यूनिट की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।