delhi weather update two days yellow alert for storm and rain दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिलेगी राहत, 2 दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather update two days yellow alert for storm and rain

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिलेगी राहत, 2 दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

Delhi weather update: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दो दिन बारिश होने और अगले 6 दिन तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। बारिश होने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिलेगी राहत, 2 दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

Delhi weather update: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दो दिन बारिश होने और अगले 6 दिन तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। बारिश होने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।

मौसम में होने वाले बदलावों के चलते आज और कल दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। तेज हवा और बारिश की संभावना के चलते मौसम विभाग ने दो दिनों गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 6 दिन तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान लू चलने की संभावना नहीं है।

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के अनुसार औसत से 2.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को भी आंधी-तूफान और बूंदाबादी के बीच अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

शनिवार को अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़कर 37 से 39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान थोड़ा घटकर एक बार फिर 36 से 38 डिग्री के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। यह 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

सोमवार को अधिकतम तापमान थोड़ा और घटकर 35 से 37 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, लेकिन न्यूनतम तापमान में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। मंगलवार और बुधवार को अधिकतम तापमान और नीचे आते हुए 34 से 36 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान भी नीचे गिरकर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 167 के साथ "मध्यम" श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।