DM Mayur Dixit Reviews Parking Projects and Safety Measures डीएम ने पार्किगों के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDM Mayur Dixit Reviews Parking Projects and Safety Measures

डीएम ने पार्किगों के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित ने पार्किंग परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने और विभिन्न पार्किंग को संचालन के लिए स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। थत्यूड़ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 1 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने पार्किगों के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित, निर्माणाधीन, स्वीकृत व निर्मित पार्किंग परियोजनाओं को लेकर बैठक ली। बैठक में पार्किंगों के भूमि स्थानान्तरण, स्थल चयन आख्या, प्रस्तावित व स्वीकृत पार्किंग एवं निर्मित पार्किंगों के संचालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि निर्माण कामों को तेजी से पूरा करवाएं। डीएम ने लम्बगांव में निर्मित पार्किंग को निशुल्क संचालन के लिए नगर पंचायत लम्बगांव को हस्तान्तरित करने को जिला विकास प्राधिकरण अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत निर्मित पार्किंगों का निरीक्षण करने तथा निशुल्क संचालन के लिए संबंधित नगरपालिका व नगर पंचायत को हस्तान्तरित करने के लिए कार्रवाई करने को कहा।

चन्द्रबदनी मंदिर पार्किंग को लेकर पन्द्रह दिन के भीतर सभी कार्रवाई पूर्ण करने तथा क्रियायोग आश्रम के नीचे मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण के लिए भूमि हस्तान्तरण की कार्रवाई करने को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि थत्यूड़ बाजार ब्रह्मसारी पार्किंग का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। खारास्रोत पार्किंग निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, पार्किंग संचालन के लिए टेण्डर हो चुका है तथा खारास्रोत पार्किंग विस्तारीकरण को भूमि हस्तान्तरण की कार्रवाई की जा रही है। पटवारी चौकी के निकट थत्यूड़ मुख्य बाजार पार्किंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा पार्किंग संचालन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। देवप्रयाग व कीर्तिनगर पार्किंग तथा घनसाली व तिलवाड़ा मार्ग पार्किंग का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही कैम्पटीफॉल के निकट मसूरी में टनल पार्किंग, कुंजापुरी निर्माणाधीन पार्किंग पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को चारधाम यात्रा के दौरान अधिक भीड़ के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग नीरगड्डू मोटर मार्ग पर सड़क सुरक्षा के कामों को तेजी से पूरा करने को कहा। जिला चिकित्सालय के समीप क्रिटीकल केयर यूनिट निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारी को ड्राइंग उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में एडीएम एके पाण्डेय, ईई लोनिवि नरेन्द्रनगर वीके मोगा, ईई लोनिवि थत्यूड़ सोनू त्यागी, पीएम पेयजल निगम चम्बा सौरभ शर्मा, डीडीए के पंकज पाठक व दिग्विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।