गोकशों पर शिकंजा, नौ शातिरों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
Bulandsehar News - गोकशों पर शिकंजा, नौ शातिरों पर लगाया गैंगस्टर एक्टगोकशों पर शिकंजा, नौ शातिरों पर लगाया गैंगस्टर एक्टगोकशों पर शिकंजा, नौ शातिरों पर लगाया गैंगस्टर ए

कोतवाली देहात पुलिस ने गोकशों पर शिकंजा कसते हुए नौ शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस गिरोह के सरगना समेत अन्य आरोपियों द्वारा बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा समेत अन्य स्थानों पर गोकशी, लूट, चोरी जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। गिरोह के आठ आरोपी जेल में बंद हैं, जबकि एक आरोपी जमानत पर रिहा चल रहा है। कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि डीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ज के अनुसार गैंग लीडर रहीस निवासी गांव राजपुर थाना सिंभावली(हापुड़) व हाल पता गांव परतापुर(बीबीनगर) द्वारा सहआरोपी शमीम उर्फ कंजा निवासी गांव गंगावली(बीबीनगर), आबिद निवासी मोहल्ला यासीनगढ़ी थाना बैवसिटी(गाजियाबाद), शहनवाज उर्फ पतला निवासी शहीदनगर थाना साहिबाबाद(गाजियाबाद), अमान उर्फ पाया निवासी जनत मजदूर कालोनी थाना वेलकम(दिल्ली) मूल निवासी संभल, निशाद उर्फ चीपा निवासी मोहल्ला कुरैशियान थाना सैदनगली(अमरोहा), शहनवाज उर्फ कंजा निवासी मोहल्ला खबास की सराय थाना नखासा(संभल), भूरा उर्फ भूरा बंजारा निवासी गांव बरतौली थाना खुर्जा देहात(बुलंदशहर) एवं अकरम निवासी मोहल्ला नूरइलाही थाना भजनपुरा(दिल्ली) के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है।
इन गिरोह द्वारा आर्थिक लाभ के लिए गोकशी, लूट, चोरी, जानलेवा हमला, बलवा, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। गैंग लीडर रहीस के खिलाफ जिला बुलंदशहर, हापुड़ के विभिन्न थानों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सह आरोपी शमीम उर्फ कंजा के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों पर भी कई-कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस गिरोह का जिले में काफी आतंक है, जिसके चलते कोई भी उनके खिलाफ गवाही देने की हिम्मत नहीं कर पाता है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी आवश्यक है। एएसपी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।