चारधाम यात्रा पर जाने वाले ड्राइवरों की काउंसलिंग शुरू
परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले ड्राइवरों की काउंसलिंग शुरू की है। आईडीटीआर झाझरा के माध्यम से ड्राइवरों को यात्रा के दौरान सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। काउंसलिंग आशारोड़ी,...

परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले ड्राइवरों की काउंसलिंग शुरू कर दी है। आईडीटीआर झाझरा के माध्यम से ड्राइवरों को यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। यात्रा के नोडल अधिकारी एवं आरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि काउंसलिंग आशारोड़ी, हरिद्वार, ऋषिकेश और नारसन में की जा रही है, इन्हीं स्थानों पर ग्रीन कार्ड भी बन रहे हैं। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए ड्राइवरों को यात्रा रूट पर ड्राइविंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। वीडियो के माध्यम से भी पर्वतीय रूटों पर ड्राइविंग की जानकारी दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।