Hemvati Nandan Bahuguna Memorial T-20 Cricket UP Timber and Youth Cricket Clubs Triumph यूथ क्रिकेट और यूपी टिंबर की जीत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHemvati Nandan Bahuguna Memorial T-20 Cricket UP Timber and Youth Cricket Clubs Triumph

यूथ क्रिकेट और यूपी टिंबर की जीत

Lucknow News - जीसीआरजी क्रिकेट मैदान पर हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट में यूपी टिंबर ने लाइफ केयर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। यूथ क्रिकेट क्लब ने एलडीए कोचिंग सेंटर को 30 रन से पराजित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
यूथ क्रिकेट और यूपी टिंबर की जीत

जीसीआरजी क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट में दो मुकाबले खेले गए। यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने लाइफ केयर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित किया। यूथ क्रिकेट क्लब ने एलडीए कोचिंग सेंटर को 30 रन से हराया। पहले मुकाबले में यूपी टिंबर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर टीम ने शिवम तिवारी के नाबाद 57 रनों की बदौलत छह विकेट पर 151 रन बनाए। यूपी टिंबर के विप्रज निगम और आतिफ साजिद ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में यूपी टिंबर टीम ने तीन विकेट पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच प्रतीक सिंह ने नाबाद 65 और करन सिंह ने 49 रनों की पारी खेली। दूसरे मैच में यूथ क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए। कुलदीप चौहान ने 33 रन और शिवम पांडेय ने 31 रन जोड़े। एलडीए कोचिंग सेंटर से रोहित द्विवेदी ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में उतरी एलडीए कोचिंग टीम 94 रन पर सिमटकर मुकाबला हार गई। यूथ क्लब से मैन ऑप द मैच उमेश यादव व अपूर्व विक्रम सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।