International Labor Day Celebrated at NTPC Tanda with Key Dignitaries and Labor Initiatives लाभार्थी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में प्रमाण पत्र वितरित किए गए, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsInternational Labor Day Celebrated at NTPC Tanda with Key Dignitaries and Labor Initiatives

लाभार्थी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में प्रमाण पत्र वितरित किए गए

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एनटीपीसी टांडा में कार्यक्रम हुआ। इसमें विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय और विधायक धर्मराज निषाद शामिल हुए। श्रम विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 2 May 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
लाभार्थी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में प्रमाण पत्र वितरित किए गए

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर गुरुवार को एनटीपीसी टांडा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय व विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्त, सहायक श्रमायुक्त राज बहादुर यादव एवं श्रम कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण, एनटीपीसी के एचआर हेड अनुराग सिन्हा, स्वयंसेवी संगठन जन शिक्षण केन्द्र की सुषमा पाल, ट्रेड यूनियन पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों ने प्रतिभाग किया। सहायक श्रमायुक्त ने श्रम अधिनियमों एवं श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए मजदूरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अपर जिला जज ने श्रम अधिनियमों पर विधिक कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए लेाक अदालत के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों ने श्रम विभाग के 51 लाभार्थी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में प्रमाण पत्र का वितरण किया तथा सरकार की चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशान की नीति के बाते में बताया। कार्यक्रम के अंत में एनटीपीसी के एचआर निष्ठा सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।