गोकुल नगर में सरयू राय ने स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का किया शुभारंभ
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने जरेडा के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र में 2000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने की घोषणा की। इसका शुभारंभ मानगो के गोकुल नगर से किया गया। बिजली के पोल न होने के कारण...
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जरेडा के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र में 2000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इसका शुभारंभ विधायक सरयू राय ने गुरुवार को मानगो के गोकुल नगर से किया। विधायक सरयू राय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली का पोल नहीं है। लिहाजा, वहां स्ट्रीट लाइट लगा पाना संभव नहीं है। ऐसे में उन क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाई जाएगी। इससे कई स्लम क्षेत्रों के निवासियों को फायदा मिलेगा। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2000 सोलर लाइट लगवाने का अनुशंसा ज्रेडा से किया गया था जिसकी स्वीकृति मिल गई है।
इस संबंध में जरेडा की ओर से संवेदक को स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।