Sudden Weather Change in Hapur Rain Brings Relief from Heat हापुड़ का बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSudden Weather Change in Hapur Rain Brings Relief from Heat

हापुड़ का बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

Hapur News - हापुड़ में शुक्रवार सुबह मौसम अचानक बदल गया। काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। बाद में बारिश शुरू हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली। एक सप्ताह पहले भी मौसम में बदलाव आया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 2 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ का बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

हापुड़ का मौसम शुक्रवार सुबह अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज रफ्तार से हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद ही बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई, इससे मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से लोगों को राहत मिली। एक सप्ताह पहले हापुड़ का मौसम बदला था। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। उससे तापमान में कुछ हद तक गिरावट आई लेकिन तल्ख धूप से लोग परेशान रहे। ऐसे में शुक्रवार की अल सुबह मौसम ने फिर करवट बदल ली और आसमान में बादल छा गए। बादलों के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने लगी।

बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया। सुबह तक भी मूसलाधार बारिश होती रही। कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी ने मौसम खुशनुमा बना दिया। लोगों ने घर की बालकनी में आकर मौसम का आनंद उठाया। बारिश से गर्मी से भी लोगों को जरूर राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।