Brilliant Achievement Airam Naz Ansari Scores 90 in ICSE Exam Receives Praise from Business Community प्रयागराज व्यापार मंडल ने छात्रा को दी बधाई, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBrilliant Achievement Airam Naz Ansari Scores 90 in ICSE Exam Receives Praise from Business Community

प्रयागराज व्यापार मंडल ने छात्रा को दी बधाई

Prayagraj News - प्रयागराज की व्यापारी नेता मोहम्मद अकरम शगुन की बेटी ऐरम नाज अंसारी ने आईसीएससी हाई स्कूल परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर परिवार और व्यापारी समाज का नाम रोशन किया। बिना कोचिंग के मेहनत से मिली इस सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 2 May 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज व्यापार मंडल ने छात्रा को दी बधाई

प्रयागराज। शहर के व्यापारी नेता और प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकरम शगुन की बेटी ऐरम नाज अंसारी ने आईसीएससी हाई स्कूल परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। ऐरम नाज की इस शानदार उपलब्धि पर प्रयागराज व्यापार मंडल सहित पूरे व्यापारी समाज ने हर्ष जताया और छात्रा को शुभकामनाएं दीं। गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ऐरम नाज ने बिना किसी कोचिंग के अपने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर यह सफलता हासिल की है। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, महिला व्यापार मंडल की सक्रिय सदस्य पल्लवी अरोड़ा, व्यापारी नेता सुशांत केसरवानी, मुसाब खान समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने अकरम शगुन को बधाई दी और ऐरम नाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि ऐरम की मेहनत और आत्मविश्वास नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रयागराज व्यापार मंडल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऐरम नाज ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। संगठन ने छात्रा को स्मृति चिन्ह भेंट करने और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।