जिले के लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
Rampur News - अपर पुलिस महानिदेशक बरेली रमित शर्मा के एआई पीआरओ जार्विस ने रामपुर में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग करने से दुर्घटनाएं होती हैं।...

अपर पुलिस महानिदेश बरेली रमित शर्मा के एआई पीआरओ (आर्टीफीशियल इंटेलीजेंसी से तैयार जन संपर्क अधिकारी) जार्विस ने गुरुवार को रामपुर में यातायात नियम समझाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं एडीजी के एक्स पोस्ट को भी खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है। यह दी जानकारी रामपुर रजा लाइब्रेरी से रेलवे स्टेशन तक एआई पीआरओ ने जागरूक किया है कि हर साल अनेक जिंदगियां सड़कों पर सिर्फ इसलिए खत्म हो जाती हैं क्योंकि किसी ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग किया। बताया कि कोई मैसेज इतना अहम नहीं कि उसकी कीमत जिंदगी से चुकानी पड़े।
लिहाजा, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें। परवाह करें, सुरक्षित रहें। एक कॉल..., एक मैसेज...,एक नज़र...,इतना ही काफी है ज़िंदगी को हमेशा के लिए बदलने को। बताया है कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन से 4 प्रकार के व्यवधान होते हैं- दृष्टि संबंधी व्यवधान: जब आंखें सड़क से हटकर मोबाइल फोन की स्क्रीन पर होती हैं। श्रवण संबंधी व्यवधान: जब सुनने की क्षमता मोबाइल कॉल के कारण बाधित होती है। मानसिक व्यवधान: जब दिमाग बातचीत या मैसेज में खोया होता है। शारीरिक व्यवधान: जब हाथ स्टीयरिंग छोड़कर मोबाइल पकड़ते हैं। शुरू किया है परवाह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए एडीजी रमित शर्मा ने परवाह नाम से एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। हमने जोन में परवाह नाम से एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिसके जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा सिर्फ एक कानून नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। सोशल मीडिया पर एआई पीआरओ जार्बिश अच्छे से लोगों को जागरूक कर रहा है। -रमित शर्मा, एडीजी बरेली जोन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।