प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर दिया धरना
Sultanpur News - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तिकोनिया पार्क में धरना दिया। उन्होंने एसडीएम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुरानी पेंशन, पदोन्नति बहाल...

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को तिकोनिया पार्क में धरना दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को सौंपा गया। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व मांडलीय मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पांडेय ने की। संगठन के जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक वर्षों से अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे है। शासन की ओर अटकी समस्याओं के संबंध में कोई कार्रवाई न किए जाने से शिक्षक आहत है।
इसके चलते शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। कहाकि शिक्षकों को पुरानी पेंशन, विशिष्ट बीटसी 2004, बीटीसी 2001 एवं 2004 तथा अन्य परिषदीय शिक्षक जिनकी भर्ती एक अप्रैल 2005 से पूर्व हुई है, उन्हें पुरानी पेंशन दी जाए। प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण स्कूल का संचालन सात बजे से 12 बजे तक किया जाए। 2015 के बाद रुकी पदोन्नति बहाल की जाए सहित अन्य मांग शामिल है। इस अवसर पर कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखा। धरने में जिलामंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह,हेमन्त यादव,वीरेन्द्र नारायण मिश्रा, विनोद यादव,प्रशांत पाण्डेय रहे। संचालन अनिल यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।