स्कूली बच्चों के बीच बांटी गई किताब
दरौंदा में बुधवार से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मुफ्त पाठ्यपुस्तकें और डायरी बांटने का अभियान शुरू हुआ। यह अभियान 2 मई तक चलेगा। सभी सरकारी विद्यालयों में...

दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय में बुधवार से कक्षा एक से आठ वीं तक के नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें एवं डायरी बांटने का अभियान शुरू हो गया। यह अभियान दो मई तक चलेगा। किताबें निशुल्क बांटी जा रही है। बुधवार को नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला, उमवि कन्या अभूई, प्राथमिक विद्यालय अभूई, उमवि फतेहपुर सहित सभी विद्यालयों में बुधवार को बच्चों के बीच पुस्तकें एवं डायरी वितरण किया गया। शिक्षक बच्चा प्रसाद, रविन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार, रितु सिन्हा, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब सरकार कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को किताबें मुफ्त में उपलब्ध करा रही है।
किताब मिलने से बच्चों और उनके माता-पिता दोनों को खुशी मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।