US President Trump says he will strip Harvard University tax exempt status वो इसी लायक; डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को दिया एक और झटका, टैक्स छूट खत्म करने का ऐलान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US President Trump says he will strip Harvard University tax exempt status

वो इसी लायक; डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को दिया एक और झटका, टैक्स छूट खत्म करने का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते कुछ दिनों से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगातार निशाना साधा है। इससे पहले ट्रंप ने विश्वविद्यालय को मिलने वाली 2.2 बिलियन डॉलर की फंडिंग भी रोक दी थी।

Jagriti Kumari रॉयटर्स, वॉशिंगटनFri, 2 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
वो इसी लायक; डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को दिया एक और झटका, टैक्स छूट खत्म करने का ऐलान

Harvard University: बीते कई दिनों से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगातार निशाना साधने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वविद्यालय को एक और झटका दे दिया है। हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 2.2 बिलियन डॉलर की फंडिंग रोकने के बाद अब ट्रंप ने कहा है कि वह विश्वविद्यालय को टैक्स में किसी भी तरह की कटौती नहीं देंगे। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय की टैक्स-मुक्त स्थिति को खत्म करने की योजना बना रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा, "हम हार्वर्ड की टैक्स मुक्त स्थिति को खत्म करने जा रहे हैं। वे इसी के हकदार हैं!" हालांकि ट्रंप ने इस दौरान यह नहीं बताया है कि वे इसे कब से लागू करने जा रहे हैं। वहीं ट्रंप के इस बयान पर हार्वर्ड के प्रतिनिधियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ट्रंप ने लगातार साधा है निशाना

बता दें कि जनवरी में पदभार संभालने के बाद से ही ट्रंप ने हार्वर्ड पर लगातार निशाना साधा है। ट्रंप ने विश्वविद्यालय पर आतंकवादी प्रेरित विचारों को समर्थन देने का आरोप लगाया है। यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकने के बाद विश्वविद्यालय के खिलाफ अधिकारिक जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कई छात्रों के वीजा को भी रद्द कर दिया गया है। ट्रंप ने कहा है कि विश्वविद्यालय यहूदी-विरोधी, अमेरिकी-विरोधी, मार्क्सवादी और "कट्टरपंथी वामपंथी" विचारधाराओं की गिरफ्त में है।

ये भी पढ़ें:पाक कॉन्फ्रेंस करने पर घिरी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, छात्रों ने खोल दिया मोर्चा
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के आगे झुकने को तैयार नहीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अब उठाया बड़ा कदम
ये भी पढ़ें:मूर्खों को काम पर रखता है, 162 नोबल विजेता देने वाले हार्वर्ड पर भड़के ट्रंप

हार्वर्ड ने कोर्ट में दी है चुनौती

वहीं हार्वर्ड ने विश्विद्यालय को नियंत्रण में लाने के ट्रंप के प्लान का जोरदार विरोध किया है। विश्वविद्यालय ने बीते दिनों कहा था कि वह परिसर में आंदोलन संबंधी सक्रियता को सीमित करने की ट्रंप प्रशासन की मांगों को पूरा नहीं करेगा। इसके अलावा हार्वर्ड ने ट्रंप सरकार पर पलटवार करते हुए रोकी गई फंडिंग और अन्य मांगों को लेकर प्रशासन पर मुकदमा दायर किया है। इसके अलावा सैंकड़ों छात्र ट्रंप की उच्च शिक्षा नीतियों का लगातार विरोध कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।