वो इसी लायक; डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को दिया एक और झटका, टैक्स छूट खत्म करने का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते कुछ दिनों से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगातार निशाना साधा है। इससे पहले ट्रंप ने विश्वविद्यालय को मिलने वाली 2.2 बिलियन डॉलर की फंडिंग भी रोक दी थी।
Harvard University: बीते कई दिनों से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगातार निशाना साधने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वविद्यालय को एक और झटका दे दिया है। हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 2.2 बिलियन डॉलर की फंडिंग रोकने के बाद अब ट्रंप ने कहा है कि वह विश्वविद्यालय को टैक्स में किसी भी तरह की कटौती नहीं देंगे। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय की टैक्स-मुक्त स्थिति को खत्म करने की योजना बना रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा, "हम हार्वर्ड की टैक्स मुक्त स्थिति को खत्म करने जा रहे हैं। वे इसी के हकदार हैं!" हालांकि ट्रंप ने इस दौरान यह नहीं बताया है कि वे इसे कब से लागू करने जा रहे हैं। वहीं ट्रंप के इस बयान पर हार्वर्ड के प्रतिनिधियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ट्रंप ने लगातार साधा है निशाना
बता दें कि जनवरी में पदभार संभालने के बाद से ही ट्रंप ने हार्वर्ड पर लगातार निशाना साधा है। ट्रंप ने विश्वविद्यालय पर आतंकवादी प्रेरित विचारों को समर्थन देने का आरोप लगाया है। यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकने के बाद विश्वविद्यालय के खिलाफ अधिकारिक जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कई छात्रों के वीजा को भी रद्द कर दिया गया है। ट्रंप ने कहा है कि विश्वविद्यालय यहूदी-विरोधी, अमेरिकी-विरोधी, मार्क्सवादी और "कट्टरपंथी वामपंथी" विचारधाराओं की गिरफ्त में है।
हार्वर्ड ने कोर्ट में दी है चुनौती
वहीं हार्वर्ड ने विश्विद्यालय को नियंत्रण में लाने के ट्रंप के प्लान का जोरदार विरोध किया है। विश्वविद्यालय ने बीते दिनों कहा था कि वह परिसर में आंदोलन संबंधी सक्रियता को सीमित करने की ट्रंप प्रशासन की मांगों को पूरा नहीं करेगा। इसके अलावा हार्वर्ड ने ट्रंप सरकार पर पलटवार करते हुए रोकी गई फंडिंग और अन्य मांगों को लेकर प्रशासन पर मुकदमा दायर किया है। इसके अलावा सैंकड़ों छात्र ट्रंप की उच्च शिक्षा नीतियों का लगातार विरोध कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।