इटावा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान
Etawah-auraiya News - प्रकाश इंटर कॉलेज ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में 100% सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में साक्षी ने 84% अंक...

शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण की पहचान बने प्रकाश इंटर कॉलेज एक बार फिर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। इस कॉलेज में हाईस्कूल की साक्षी ने 84 फीसद अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, साथी ने 78 फीसद अंक पाकर द्वितीय था लकी ने 73 फीसद अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में रिषभ ने 92 फीसद अंक पाकर प्रथम, विकास पाल 86 फीसद अंक पाकर द्वितीय तथा समर कुमार ने 84 फीसद अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट कला वर्ग में गीतांजलि ने 85 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवानी ने 80 फीसद अंक पाकर द्वितीय तथा मोहिनी यादव ने 77 फीसद अंक पाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक अरविंद कुमार द्विवेदी एवं प्रधानाचार्या ऊषा देवी ने विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न एवं सम्मान-पत्र भेंट करके सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का सामूहिक परिणाम है। इस सम्मान समारोह से विद्यालय परिसर उल्लास और गर्व से भरा रहा। कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह चौहान, सुमित सोनी, अनुज शुक्ला, कुलदीप सिंह आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।