Outrage Over Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demands for Government Action आतंकियों के साथ पनाहगारों का भी समूल विनाश जरूरी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOutrage Over Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demands for Government Action

आतंकियों के साथ पनाहगारों का भी समूल विनाश जरूरी

Shamli News - पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लेकर लोगों में आक्रोश है। विभिन्न संगठनों की बैठक में इस कायराना हमले की निंदा की गई और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 3 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों के साथ पनाहगारों का भी समूल विनाश जरूरी

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को थानाभवन के मंदिर ठाकुरद्वारा में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में कायरता पूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंक, आतकवादी, पनाहगार, का समूल नाश करने की केन्द्र सरकार से मांग की गई। थानाभवन नगर के मंदिर ठाकुर द्वारा मे बजरंग दल की एक बैठक का आयोजन किया गया। शालू राणा ने कहा कश्मीर के पहलगांव मे हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है।

अब केवल आतंकियों को मार गिराना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनके सरंक्षक, समर्थनकर्ता और उन्हें पनाह देने वाले पूरे तंत्र को जड़ से खत्म करना होगा। विहिप के मठ मंदिर प्रमुख भारत भूषण शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार इस घटना को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करे। आतंकवाद को केवल सीमित दायरे में रोकने के बजाय उसके मूल स्रोत पर प्रहार करते हुये नेस्तनाबुद करना चाहिए। राकेश काम्बोज ने कहा अब आवश्यकता है कि इनपर कार्रवाइयों को और व्यापक, निर्णायक और स्थायी बनाया जाए। व्यापारी सुधीर गर्ग ने यह हमला एक चेतावनी है कि आतंकवादी तत्व आज भी हमारे देश की शांति और एकता को चुनौती दे रहे हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस घटना को एक मोड़ के रूप में ले और आतंकवाद के विरुद्ध एक निर्णायक युद्ध छेड़े, जिससे आगे कोई भी निर्दोष अपनी जान न गंवाए। आज देश के हर जागरूक नागरिक की आवाज बन चुकी है । बैठक मे संजय राणा, विन्नी राणा, संजय कश्यप, लवी राणा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।