अयोध्या-स्कूटी से गिरी महिला भूसा लदी ट्राली की चपेट में आई,मौत
Ayodhya News - बड़ागांव में एक महिला स्कूटी से गिर गई और भूसा लदी ट्राली के नीचे आकर उसकी मौत हो गई। वह अपने पति के साथ बेटे की शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रही थी। हादसे के समय स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस...

बड़ागांव संवाददाता। रौनाही थाने के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र स्थित बड़ागांव रेलवे क्रासिंग पार करते समय शुक्रवार को एक महिला स्कूटी से गिर पड़ी और भूसा लदी ट्राली ने उसको कुचलकर दिया। जिससे महिला की हो गई। घटना के समय वह बेटे की शादी के लिए अपने पति के साथ कपड़े की खरीदारी करने बड़ागांव बाज़ार के कैथानी जा रही था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। खबर पर दोनों परिवारों की खुशी मातम में बदल गई है। दोपहर करीब एक बजे रूदौली कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद के बेटे की पांच मई को शादी है।
शादी के लिए कपड़ा खरीदने के लिए वह अपनी पत्नी किस्मता व अन्य के साथ बड़ागांव बाज़ार जा रहे थे। बड़ागांव स्थित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय क्रासिंग पर उछाल होने के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूटी पर पीछे बैठी महिला किस्मता (50) नीचे गिरी और उसका सिर बगल से गुजर रही भूसा लदी ट्राली के नीचे आ गया। सिर से ट्राली का पहिया गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी राकेश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया है,उसका चालक मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।