Severe Collision Between Truck and Scorpio in Bhaptiyahi Four Injured सुपौल: सड़क हादसे में चार व्यक्ति घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Collision Between Truck and Scorpio in Bhaptiyahi Four Injured

सुपौल: सड़क हादसे में चार व्यक्ति घायल

भपटियाही थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर विश्वकर्मा चौक के पास ट्रक और स्कोर्पियो के बीच टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। वे भागलपुर जिले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: सड़क हादसे में चार व्यक्ति घायल

सरायगढ़ निज संवाददाता भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर विश्वकर्मा चौक के पास शुक्रवार को ट्रक और स्कोर्पियो में जोरदार टक्कर होने से स्कोर्पियो पर सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो पर सवार चार व्यक्ति भागलपुर जिले के नारायणपुर गांव से सरायगढ़ गांव शादी समारोह से वापस जा रहे थे।इसी दौरान हाइवे पर रील बनाने के चक्कर में स्कार्पियो बाइक करने के दौरान सिमराही तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर होने के बाद वाहन में सवार नारायणपुर गांव निवासी प्रणव कुमार 23 वर्ष,शालो पंडित 48 वर्ष,पवन कुमार 32 वर्ष और रोहित कुमार 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं घटना में स्कार्पियो का आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि घटना के दौरान हाइवे किनारे एक चाय दुकान में भी छती हुई है। वहीं भपटियाही थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।