Unexpected Hail and Rain Transform Khalari-Piparwar Weather Affect Crops and Coal Production बिन मौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से खलारी-पिपरवार कोयलांचल में मौसम हुआ सुहावना, फसल को भारी नुकसान , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUnexpected Hail and Rain Transform Khalari-Piparwar Weather Affect Crops and Coal Production

बिन मौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से खलारी-पिपरवार कोयलांचल में मौसम हुआ सुहावना, फसल को भारी नुकसान

खलारी-पिपरवार क्षेत्र में बिन मौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुँचाया है, खासकर आम, जामुन, और टमाटर को। बारिश के कारण कोयला उत्पादन भी प्रभावित हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
बिन मौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से खलारी-पिपरवार कोयलांचल में मौसम हुआ सुहावना, फसल को भारी नुकसान

खलारी-पिपरवार हिन्दुस्तान टीम। खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिन मौसम जमकर हुई ओलावृष्टि और झमाझम बारिश के कारण पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र का मौसम काफी सुहावना हो गया। गुरुवार की दोपहर अचानक तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने लगी, थोड़ी देर में तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी। बिन मौसम हुई ओलावृष्टि के कारण खेत, खलिहान व मैदान में बर्फ की चादर सी बिछ गई, जिसे देखने पर काश्मीर जैसा माहौल नजर आ रहा था। बिन मौसम ओलावृष्टि और बारिश के कारण ड्यूटी से लौटने वाले और ड्यूटी जाने वाले लोग काफी देर तक जहां- तहां फंसे रहे, पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात होमगार्ड की महिला जवान बारिश के दौरान काफी देर तक फंसी रही।

बिन मौसम बारिश के कारण आम, जामुन, महुआ, लीची, गेंहू, जौ और चना की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण छाए बादल के कारण दिन में ही अंधेरा जैसा माहौल हो गया। लगातार हो रही धुप के कारण लोग गर्मी महसुस करने लगे थे, बिन मौसम बारिश ने खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में का मौसम काफी सुहावना हो गया है। दोपहर के समय में हुई झमाझम बारिश के कारण पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में चारों तरफ पानी जमा हो गया, सड़कों पर भी जगह-जगह पर जल जमाव हो गया, बारिश का पानी काफी देर तक सड़कों पर बहता रहा। आम, जामुन,मटर, बैगन और टमाटर के फसल को नुकसान होने का अनुमान: खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में हुई बिन मौसम बारिश का असर फसल पर पड़ने का अनुमान है। किसानों ने बताया कि बिन मौसम बारिश के कारण आम, जामुन, लीची के फलों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं मटर, पालक साग, गेंधारी साग,बैगन, झींगी, नेनुआ,बोदी, फरसबीन और टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने बताया कि इसी बारिश के दौरान टमाटर, लौकी, झींगी, नेनुआ, भिंडी और मटर के पौधे को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से कोयला उत्पादन प्रभावित: बिन मौसम बारिश होने से खलारी कोयलांचल क्षेत्र के केडीएच परियोजना, पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना का कोयला उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण दूसरी पाली में कोयला का उत्पादन और ओबी का उत्पादन कार्य नहीं किया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।