छुट्टी खत्म होते ही बीएसए कार्यालय पहुंचा डीसी
Muzaffar-nagar News - जांच अभी पुलिस कर रही है, जिससे बचने के लिए अन्य वरिष्ठ कर्मी भी छुट्टी पर है। बीएसए कार्यालय में मीड-डे-मिल का महत्वपूर्ण पटल देख रहे जिला समन्व

बीएसए कार्यालय का डीसी विकास त्यागी शुक्रवार को कार्यालय पहुंच गए। अपने पटल पर बैठकर उन्होंने कामकाज शुरू किया। बीस दिन से ज्यादा छुट्टी के बाद कार्यालय पहुंचने पर फाइलों को देखना शुरू किया। हालांकि उनके गायब रहने की जांच अभी पुलिस कर रही है, जिससे बचने के लिए अन्य वरिष्ठ कर्मी भी छुट्टी पर है। बीएसए कार्यालय में मीड-डे-मिल का महत्वपूर्ण पटल देख रहे जिला समन्वयक विकास त्यागी आठ अप्रैल को अपने ससुर की तबीयत खराब होने की जानकारी बीएसए को देकर छुट्टी पर गए थे। इसके बाद वह 30 अप्रैल तक छुट्टी पर चले गए थे। इसी बीच विकास त्यागी घर से भी गायब हो गए थे और आने के बाद बीएसए पर संविदा खत्म करने की धमकी सहित अन्य आरोप लगाकर खुद के गायब होने का कारण बता दिया था।
हालांकि इस पर बीएसए ने भी अपनी सफाई डीएम को दी थी, जिसमें कहा था कि उनकी संविदा का नवीनीकरण उनके द्वारा ही किया गया था। इस मामले में डीएम ने सीडीओ का जांच के आदेश दिए थे और डीसी के गायब होने के मामले में पुलिस जांच चल रही है, जिसमें दो वरिष्ठ लिपिक संदेह के घेरे में हैं। 30 अप्रैल तक की छुट्टी खत्म होने के बाद डीसी विकास त्यागी कार्यालय लौट आए। उन्होंने पटल का कामकाज देखना शुरू कर दिया है। उनके कमरे से सटे कमरे में बैठने वाले वरिष्ठ लिपिक अशोक मलिक भी लंबी छुट्टी पर चले गए हैं, जिसके चलते उनका कमरा अभी बंद है। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि डीसी विकास त्यागी छुट्टी खत्म होने पर कार्यालय आए हैं। वरिष्ठ लिपिक अशोक मलिक छुट्टी पर चले गए हैं। इस मामले में पुलिस जांच चल रही है, जिससे बचने के लिए छुट्टी ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।