अररिया: अतिपिछड़ा जगाओ रैली में अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचे
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पार्टी नेता डॉ शत्रुधन

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पार्टी नेता डॉ शत्रुघ्न मंडल ने बताया कि शनिवार को मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली होगी। इस रैली में सिकटी विधान सभा क्षेत्र से करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अतिपिछड़ों के बीच राजनीतिक चेतना स्वर और अधिकार देने का कार्य सामाजिक न्याय के आन्दोलन के माध्यम से लालू प्रसाद यादव के सत्ता में आने के बाद मिला है। डबल इंजन की सरकार को बदलने और तेजस्वी यादव के संकल्पित बिहार निर्माण में अपनी सहाभागिता सुनिश्चत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।