ईडी ने 52 मुकदमों में 7000 करोड़ की संपत्ति एक साल में जब्त की
Lucknow News - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2024-2025 में 52 मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7000 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की। इसमें पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और अन्य प्रमुख कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है।...

22 आरोपितों को गिरफ्तार किया, इनके खिलाफ चार्जशीट भी लगी, चार को सजा भी हुई ईडी ने वर्ष 2007 से 2023 तक 4000 हजार करोड़ की सम्पत्ति जब्त की वर्ष 2023-24 में सिर्फ 278 करोड़ जबकि वर्ष 2024-2025 में 7000 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जोनल लखनऊ टीम ने वर्ष 2024-2025 में 52 मुकदमों में बड़ी कार्रवाई की। इस एक साल में ईडी ने करीब 7000 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की। इनमें ग्लोकल यूनिवर्सिटी, जेवीएल एग्रो लि., शाइन सिटी, गंगोत्री लि., हैसिंडा फर्जीवाड़ा, पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी समेत कई बड़ी कम्पनियां व अफसरों के खिलाफ की कार्रवाई शामिल है।
इससे पहले ईडी ने लखनऊ में अपनी शुरुआत वर्ष 2007 से वर्ष 2023 तक 16 वर्षों में 4000 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की थी। आंकड़ों के मुताबिक ईडी वर्ष 2023-2024 में सिर्फ 278 करोड़ की सम्पत्ति ही जब्त कर सकी थी जबकि उस समय कई बड़े मामलों की जांच उसके पास थी। इसके बाद पिछले साल वर्ष 2024-25 में ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। हैसिंडा प्रोजेक्ट को लेकर नोएडा प्राधिकरण में हुए फर्जीवाड़ा में तत्कालीन सीईओ मोहिन्दर सिंह को कई नोटिस भेज कर आने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उनके यहां छापा मारा तब चंडीगढ़ स्थित उनकी कोठी में पांच करोड़ रुपये सारीटॉयर हीरे समेत करोड़ों की सम्पत्ति बरामद हुई थी। इसी तरह गायत्री प्रजापति, पूर्व एमएलसी मो. इकबाल, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी व कई रिटायर अफसरों के यहां दबिश देकर उनकी सम्पत्ति जब्त की। जब्त सम्पत्ति का आंकड़ा इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी-4440 करोड़ इकबाल की तीन चीनी मिलें-950 करोड़ शाइन सिटी कम्पनी-270 करोड़ जेवीएल एग्रो लि.-814 करोड़ गंगोत्री लि.-80 करोड़ कल्पतरू समूह-113 करोड़ हैसिंडा प्रोजेक्ट-95 करोड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।