Power Outage in Chandrapura 9-Hour Blackout Due to Cable Fire डीवीसी कॉलोनी में केबल जलने से गुल रही बिजली, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsPower Outage in Chandrapura 9-Hour Blackout Due to Cable Fire

डीवीसी कॉलोनी में केबल जलने से गुल रही बिजली

चंद्रपुरा में डीवीसी कॉलोनी और निमियामोड़ बाजार क्षेत्र में करीब 9 घंटे बिजली गुल रही। एक पोल में केबल में आग लगने से यह समस्या उत्पन्न हुई। विभाग ने बिजली काटी और बाद में एक जली गिलहरी के कारण शॉट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 3 May 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
डीवीसी कॉलोनी में केबल जलने से गुल रही बिजली

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा डीवीसी कॉलोनी के कुछ भाग और निमियामोड़ बाजार क्षेत्र में करीब 9 घंटे बिजली गुल रही। जिसके कारण यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे कटी बिजली डेढ़ बजे आयी। हिंदी साहित्य परिषद के पास एक पोल में धारा प्रवाहित हो रहे केबल में आग लगी जिसके बाद तेज आवाजों के साथ केबल 20 मिनट तक वह फ्लेशिंग करता रहा। कॉलोनीवासियों की सूचना के बाद विभाग ने बिजली काटी। पोल में लगे सेक्शन बोर्ड से जुड़ा केबल पूरी तरह से जल गया। इंटरनेट फाईबर व डिश के वायर भी इसमें जल गये।

विभाग ने इसका काम शुरू किया तो सेक्शन बोर्ड के अंदर एक जली गिलहरी मिली। संभावना जतायी गयी कि घटना के समय उक्त गिलहरी बोर्ड में घुस गया होगा जिससे केबल शॉट कर गया और केबल में आग लगी। दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली सेवा बहाल हो पाई उसके बाद यहां के लोगों को राहत मिली। एक अन्य समाचार के अनुसार, डीवीसी कॉलोनी के आदिपल्ली में बिजली तार के गिरने से एक मवेशी इसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना सुबह घटी। बताया गया कि आंधी से इस क्षेत्र में एक पेड़ बिजली तार के साथ गिर गया था। तार के संपर्क में एक गाय आ गयी जिससे यह घटना घटी। कई लोग इसमें बाल बाल बच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।