Husband Flees After Murdering Wife Travels 450 KM with Her Body in Punjab पंजाब में पत्नी की हत्या कर शव रामपुर लेकर पहुंचा पति, हंगामा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsHusband Flees After Murdering Wife Travels 450 KM with Her Body in Punjab

पंजाब में पत्नी की हत्या कर शव रामपुर लेकर पहुंचा पति, हंगामा

Rampur News - पंजाब में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को 450 किलोमीटर दूर रामपुर स्थित अपने घर पहुंचाया। शव घर में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया। मायके वालों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने हंगामा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 3 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब में पत्नी की हत्या कर शव रामपुर लेकर पहुंचा पति, हंगामा

पंजाब में पत्नी की हत्या कर पति शव लेकर रामपुर स्थित अपने घर पहुंच गया। शव घर मे छोड़ परिजनों समेत मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मायके वालों को मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे मायके वाले विवाहिता के शरीर पर चोटों के निशान देख भड़क गए और हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि एक दिन पहले ही आरोपी ने मायके वालों को हत्या की चेतावनी दी थी। जिसके बाद उसे समझाया भी गया था,लेकिन,उसने हत्या कर दी। उधर, पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव निवासी निजामुद्दीन पंजाब के मोहाली शहर में बिरयानी का होटल चलाता है।

वह अपनी पत्नी मेहनाज(25) के साथ होटल के पास में ही किराए के मकान में रहता था। मायके वालों के अनुसार निजामुद्दीन शराब पीने का आदी था। जिसका विवाहिता विरोध करती थी। आरोप है कि गुरुवार को विवाहिता ने जब शराब पीने का विरोध किया तो आरोपी ने अपनी ससुराल फोन कर विवाहिता की शिकायत करते हुए चेतावनी दी थी। जिसके बाद आरोपी निजामुद्दीन ने शुक्रवार सुबह फिर अपनी ससुराल फोन किया और विवाहिता की मौत होने की सूचना दी। इस बीच आरोपी पत्नी का शव लेकर अपने गांव पहुंच गया। विवाहिता का शव गांव पहुंचा तो निजामुद्दीन के परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान निजामुद्दीन परिजनों समेत मौके से फरार हो गया। जानकारी पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। विवाहिता के शव पर चोट के निशान देख मायके वाले भड़क गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई। थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचायत नामे की प्रक्रिया की जा रही है। विवाहिता की मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 450 किलोमीटर पत्नी के शव के साथ किया सफर पंजाब के मोहाली शहर से 450 किलोमीटर पत्नी के शव के साथ पति ने सफर किया। गांव पहुंचकर हकीकत सामने आई तो आरोपी पति घर से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।