अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन करें
गाजियाबाद में नेहरू युवा केंद्र संगठन 15 से 30 मई तक अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसमें 21 से 29 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चयनित लोग...

गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र संगठन 15 से 30 मई तक अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस शिक्षण कार्यक्रम में 21 से 29 वर्ष तक के आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन विकसित वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम के तहत गृह मंत्रालय के सहयोग से माई भारत के तहत अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। 15 से 30 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लेह, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड के 100 सीमावर्ती गांव का चयन किया गया है, जिसमें कार्यक्रम के तहत चयनित लोगों को इन गांव में भेजा जाएगा, ताकि वे अनुभव के आधार पर सामुदायिक सेवा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भाग लेकर वहां की सांस्कृतिक परंपराओं और जीवनशैली को व्यक्तिगत रूप से अनुभव कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।