Delhi NCR weather forecast for rain strong winds and temperature next 6 days Delhi NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में राहत वाली बारिश से नीचे आया पारा, अगले 6 दिन कैसा रहेगा हाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi NCR weather forecast for rain strong winds and temperature next 6 days

Delhi NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में राहत वाली बारिश से नीचे आया पारा, अगले 6 दिन कैसा रहेगा हाल

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश के कारण लोगों को मई की चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले छह दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और बारिश एवं आंधी-तूफान की संभावना जताई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
Delhi NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में राहत वाली बारिश से नीचे आया पारा, अगले 6 दिन कैसा रहेगा हाल

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश के कारण लोगों को मई की चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इससे पारा एक झटके में 10 डिग्री तक गिर गया। हालांकि, इस बदलाव से मौसम तो सुहाना हुआ, मगर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस बीच दिल्ली में ही 5 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले छह दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और बारिश एवं आंधी-तूफान की संभावना जताई है।

आज के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम, उत्तर भारत और पूर्वी भारत पर बदले मौसम का असर एक हफ्ते तक रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी एवं हवाओं के मेल की वजह से हुई। इस दौरान दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में हवा की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 10.2 डिग्री कम और पिछले दो वर्षों में इस महीने का सबसे कम तापमान था।

छह घंटे में 77 मिमी. पानी बरसा

दिल्ली में शुक्रवार को वर्ष 2021 के बाद मई महीने में एक दिन में सर्वाधिक 77 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी में केवल छह घंटे के भीतर इतनी अधिक बारिश दर्ज की गई। 20 मई 2021 को 119.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी, जो मई में किसी भी एक दिन हुई सर्वाधिक बारिश का रिकाॅर्ड है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के महेश पलावत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, जिससे नमी का स्तर तेजी से बढ़ा। इससे गरज वाले बादल बने और मूसलाधार बारिश हुई। एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी

भाषा के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार सुबह आंधी और तेज बारिश के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया, जबकि 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुईं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 1901 के बाद मई महीने में राजधानी में 24 घंटे में हुई यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले दो विमानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम के अनुसार, 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुईं।