खगड़िया के गौछारी में असम-बरौनी पाइपलाइन से कच्चे तेल की चोरी
महेशखूंट में गुरुवार रात एक प्रतिनिधि द्वारा बरौनी-असम पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर लगभग 12,500 लीटर कच्चा तेल चोरी कर लिया गया। ऑयल इंडिया के अधिकारियों ने इसे बदमाशों की करतूत बताया है। पुलिस ने मामले...

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना अंतर्गत गौछारी बहियार स्थित बरौनी-असम पाइपलाइन छतिग्रस्त कर गुरुवार की रात लगभग साढ़े बारह हजार लीटर चोरी कर ली। लीकेज वाली जगह पर शुक्रवार की शाम पहुंचे ऑयल इंडिया के अधिकारियों ने इसे बदमाशों की करतूत बताया है। हजारों लीटर कच्चे तेल की चोरी का संदेह जताते हुए अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। ऑयल इंडिया के लाइनमैन अन्य अधिकारियों के साथ साइट पर डेरा डाले हुए हैं। जबकि रखरखाव टीम कथित तौर पर बदमाशों द्वारा किए गए नुकसान का आकलन कर रही है। बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत सुपरवाइजर अरुण कुमार ने बताया कि खगड़िया जिले स्थित 1083 व 1084 किलोमीटर के बीच प्रेशर ड्राप हो रहा था।
तेल रिसाव की सूचना के बाद ऑयल कंपनी बरौनी के जेनरल मैनेजर नेकीमुर्रहमान के आदेशानुसार मामले की जानकारी महेशखूंट थाना को दिया।महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सदलबल मामले की छानबीन करने लगे तो पता चला खगड़िया जिले के गौछारी स्थित नंदनिया बहियार स्थित रिसाव स्थल पर पहुंचे।वहां से तेल चोरी कर रहे पाच छह लोगौ पुलिस गाड़ी देखते ही फरार हो गया।लेकिन एक टैंकलोरी व तेल निकालने के कुछ सामान जब्त कर लिया। बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों ने बताया कि यहां तेल रिसाव नहीं है, बल्कि कच्चे तेल की चोरी के लिए इसे काटा गया था।बताया कि जब हमें कच्चे तेल के रिसाव की सूचना मिली उसके तुरंत बाद आपूर्ति बंद कर दी गई। कंपनी को हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले हमें लगा कि यह लीकेज है, लेकिन हम गलत थे क्योंकि तेल निकालने के लिए जानबूझकर इसे क्षतिग्रस्त किया गया था। उन्होंने कहा कि 'बरौनी-असम पाइपलाइन पर प्वाइंट नंबर 1095 पर पाइप में ड्रिलिंग के बाद नोजल लगाकर कच्चे तेल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा चोरी के पीछे किसी बड़े रैकेट की सांठगांठ की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।इधर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर बरौनी रिफाइनरी के सुपरवाइजर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पाइप लाइन काटकर तेल की चोरी कोई नई बात नहीं है। कुछ साल पहले पुलिस ने भागलपुर जिले के नवगछिया के पास एक होटल मालिक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर हजारों लीटर चोरी किया हुआ तेल बरामद किया था। एक अन्य घटना में असामाजिक तत्वों ने पूर्णिया के बरसोनी के पास पाइप लाइन काट दी थी, जिससे हजारों लीटर कच्चा तेल नष्ट हो गया था। बोले अधिकारी असम बरौनी तेल पाइप से तेल चोरी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टैंकलॉरी व तेल चोरी करने के कुछ सामान जब्त कर लिया गया है। तेल चोरी की घटना में संलिप्त लोगों पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।