Lightning Strikes in Fatehpur Village 16-Year-Old Dies Five Injured टुंडी में वज्रपात से एक की मौत, पांच लोग घायल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLightning Strikes in Fatehpur Village 16-Year-Old Dies Five Injured

टुंडी में वज्रपात से एक की मौत, पांच लोग घायल

पूर्वी टुंडी के लटानी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर में हुआ हादसा मृतक माजिद के परिजनों

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
टुंडी में वज्रपात से एक की मौत, पांच लोग घायल

टुंडी, प्रतिनिधि। पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लटानी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में गुरुवार की दोपहर हुई वज्रपात से किशोर की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को फतेहपुर गांव के कुछ युवक तालाब में स्नान कर रहे थे व कुछ युवक वहीं तालाब के बाहर मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी चपेट में सभी छह युवक आ गए। लोगों ने बताया कि वज्रपात का झटका इतना जोरदार था कि तालाब के बाहर खड़े तीन युवक तालाब में गिर गए। आनन-फानन में लोगों ने सभी को इलाज के लिए गोविंदपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां माजिद अंसारी (16) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जबकि अन्य पांच घायलों में एक आबिद अंसारी (20), वजीर अंसारी (30), अनीस अंसारी (15), फिरोज अंसारी (12) व एक अन्य बालक शामिल है। सभी घायलों का इलाज कराकर परिजन घर ले गए। घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो फतेहपुर गांव पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दिया। इधर मृतक के पिता गुलाम सर्वर उर्फ बबलू ने आपदा सहायता राशि लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जब उनका बेटा ही नहीं रहा तो वे सरकारी सहायता लेकर क्या करेंगे। इसी कारण शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। सीओ सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि वज्रपात से मौत की घटना में चार लाख रुपए आपादा प्रबंधन के तहत स्वजनों को दिए जाने का प्रावधान है परंतु इसके लिए शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है। बगैर पोस्टमार्टम व एफआईआर रिपोर्ट के मुआवजा राशि नहीं दी जा सकती। वहीं शुक्रवार को युवक का मिट्टी मंजिल किया गया। जिसमें विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।