Online Fraud Alert Businessman Recovers 50 000 in 24 Hours व्यवसायी से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsOnline Fraud Alert Businessman Recovers 50 000 in 24 Hours

व्यवसायी से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी

व्यवसायी से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 3 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायी से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी

बड़हिया, एक संवाददाता। बड़हिया बाजार के एक व्यवसायी युवक रजनीकांत कुमार के साथ बीते बुधवार को एक ऑनलाइन ठगी की घटना घटी। जिसमें उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये की अवैध ट्रांसफर कर ली गई। हालांकि युवक की सूझबूझ, प्रशासनिक सहयोग और तकनीकी मदद से यह राशि मात्र 24 घंटे के भीतर वापस लाना संभव हो गया। जानकारी अनुसार नगर के वार्ड संख्या सात निवासी रजनीकांत कुमार ने अपने घर पर नया बिजली मीटर लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिजली विभाग से संबंधित बताते हुए आवेदन की पुष्टि की।

बातचीत के दौरान ठग ने विश्वास में लेकर रजनीकांत से नेट बैंकिंग के माध्यम से 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। मैसेज के माध्यक से हुए रकम की कटौती की सूचना मिलते ही रजनीकांत को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए अपने साथियों के साथ नजदीकी एसबीआई शाखा पहुंचकर तुरंत खाते पर होल्ड लगवाया और शाखा प्रबंधक को पूरी जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने तुरंत उच्च अधिकारियों को मेल के माध्यम से सूचित किया। इसके साथ ही इस घटना की सूचना स्थानीय थाना और साइबर थाना लखीसराय को भी दी गई। प्रशासन की सक्रियता और तकनीकी समन्वय के चलते महज 24 घंटे के भीतर ठगी की गई पूरी राशि व्यवसायी के खाते में वापस आ गई। यदि समय पर सतर्कता नहीं बरती जाती तो ठग व्यवसायी के खाते में मौजूद बड़ी रकम भी उड़ा सकते थे। इस घटना के बाद पुलिस और बैंक अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या लिंक पर विश्वास न करें। आपकी सतर्कता ही आपकी मेहनत की कमाई को बचा सकती है। किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत साइबर थाना, स्थानीय थाना या बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।