Fatal Road Accident Near GT Road One Dead Two Injured सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत, दो घायल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFatal Road Accident Near GT Road One Dead Two Injured

सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

डुमरी में जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय प्रमोद गोप की मौत हो गई। वह अपने भाई और चचेरे भाई के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। ट्रक की लाइट से चकमा खाने के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 3 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के सीतानाला के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार अहले सुबह सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कार सवार सभी बगोदर के हरिहर धाम से शादी समारोह में शामिल होकर चंद्रपुरा के तेलो लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद घायलों को पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया। मृतक की पहचान बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो निवासी प्रमोद गोप 40 के रूप में की गई जबकि उसका भाई तपेश्वर गोप और चचेरे भाई पंचानंद गोप घायल हो गये। बताया जाता है कि ट्रक की लाइट से चकमा खाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फीट नीचे गिर गई।

पूछे जाने पर निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि घटना तड़के चार बजे की है। कार सवार अपने घर चंद्रपुरा बोकारो जाने के लिए निकले थे। इनको डुमरी से मुड़ना था पर ये आगे की ओर निकल गए। बताया जाता है कि सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से कार चला रहा युवक अनियंत्रित हो गया और कार रोड के रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धनबाद पीएमसीएच पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्रमोद गोप को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल तपेश्वर को बोकारो रेफर किया है। पंचानंद का इलाज धनबाद में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।