Meeting on Pradhan Mantri Awas Yojana 22 592 Beneficiaries Added in Sunargadha Block ग्रामीण विकास आवास सहायकों की बैठक, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMeeting on Pradhan Mantri Awas Yojana 22 592 Beneficiaries Added in Sunargadha Block

ग्रामीण विकास आवास सहायकों की बैठक

ग्रामीण विकास आवास सहायकों की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 3 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण विकास आवास सहायकों की बैठक

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के आवास सहायकों की बैठक हुई। श्री मधुप ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 22 हजार 592 लोगों का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि 2025-26 में 1561 लाभुकों के इस योजना के तहत पक्का मकान निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 1409 लाभुकों को प्रथम किश्त दे दी गई है। गत 2024-2025 के लिए 2905 लाभुकों के लिए लक्ष्य रखा गया था। इसमें 2784 लाभुकों को पहली किश्त,1725 को द्वितीय एवं 562 को तृतीय किश्त दी जा चुकी है।

श्री मधुप के अनुसार सभी पंचायतों में पूर्व की प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची समाहित की गई है। बैठक में इस योजना की समीक्षा के साथ पिछले सप्ताह पटना में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में जिला स्तर पर लक्ष्य के विरूद्ध सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की चर्चा की गई। श्री मधुप ने इसके लिए सभी 24 पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों, सुपरवाइजर के टीम वर्क के आधार पर कार्य करने की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।