पुत्र ने पिता को पीटकर किया घायल
Hardoi News - पाली। पुत्र ने अपने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पड़ोसियों के आ जाने पर युवक भाग गया। पिता ने पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा के मोहल्ल

पाली। बेटे ने अपने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पड़ोसियों के आने पर युवक भाग गया। पिता ने बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला पटियानीम निवासी राधेश्याम कश्यप वर्तमान में भगवन्तपुर मोहल्ला में रहते हैं। बताया, मंगलवार रात 11 बजे के आसपास बड़े बेटे विजय कश्यप ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध पर लाठी और लात-घूसों से पीटने लगा। शोरगुल सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए। उन्होंने बचाया तब जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। बताया इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि अभियोग दर्ज किया है।
मामले में कानूनी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।