Advanced Microscopes to Safely Extract Broken Dental Tools in Lucknow दांत के भीतर टूटे उपकरण आसानी से निकाले जा सकेंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAdvanced Microscopes to Safely Extract Broken Dental Tools in Lucknow

दांत के भीतर टूटे उपकरण आसानी से निकाले जा सकेंगे

Lucknow News - -आधुनिक माइक्रोस्कोप से दांत को उखाड़ने के बचाया जा सकेगा -माइक्रोस्कोप से निकाले जा सकेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
दांत के भीतर टूटे उपकरण आसानी से निकाले जा सकेंगे

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अब इलाज के दौरान दांत या मसूढ़े में टूटे उपकरण व उनके पुर्जे को आसानी से निकाला जा सकेगा। खास तरीके के माइक्रोस्कोप से उपकरणों को निकाला जा सकेगा। अभी फंसे उपकरणों को निकालने के लिए दांतों को उखाड़ने की जरूरत पड़ती थी। केजीएमयू दंत संकाय के कंजरवेटिव डेंटेसरी विभाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो माइक्रोस्कोप खरीदे जा रहे हैं। इनकी मदद से दांत या मसूढ़ों में फंसे उपकरणों को आसानी से निकाला जा सकेगा। विभाग की डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि आरसीटी, कीड़े की सफाई व दांतो को उखाड़ने समेत दूसरी बीमारियों के इलाज के दौरान उपकरण, सिरिंज, पेरीओस्टियल एलेवेटर, प्लेट या लाइनर आदि का प्रयोग होता है।

कई बार मसूढ़े व उसकी हड्डी अत्याधिक सख्त हो जाती है। नतीजतन तार या सिरिंज समेत दूसरे पलते उपकरण फंसकर टूट जाते हैं। अभी तक दांत या मसूढ़ों में टूटे उपकरणों को निकालने के लिए एक्सरे कराया जाता था। उसके बाद दांतों को उखाड़कर ही महीन उपकरणों के पुर्जे निकाले जाते थे। इसकी वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दांतों को बचाने के लिए आधुनिक माइक्रोस्कोप खरीदे जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया अंतिमदौर में है। हर महीने आ रहे 20 से 25 मरीज कंजरवेटिव डेंटेसरी विभाग में हर महीने 20 से 25 मरीज आ रहे हैं जिनके दांतों में उपकरण के पुर्जे टूटकर फंस जाते हैं। मरीज के दांत या मसूढ़ों में भीषण दर्द होता है। संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है। मरीज को दर्द से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द मरीज दांतों में फंसी उपकरणों को निकालने की जरूरत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।