पहलगाम आतंकी हमले के आक्रोश में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, बाजार बंद
Muzaffar-nagar News - पहलगाम आतंकी हमले के आक्रोश में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, बाजार बंद

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को शहर की सड़कों पर जनसैलाब आक्रोश के साथ उमड़ा। विभिन्न हिंदू संगठन, व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों ने आंतकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शहर के बाजार बंद करते हुए शिवचौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। सड़कों पर उतरे हजारों लोगों ने इस्लामिक आतंकवाद का खत्म कराने सहित कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग भारत सरकार से की। इसी बीच शहर के मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे। पिछले दिनों पहलगाम में नाम पूछकर आतंकियों द्वारा पर्यटकों को मारा गया। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।
इसी आक्रोश की कड़ी में मुजफ्फरनगर के व्यापारी और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तीन बजे से शाम पांच बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की थी और इस बीच शहर की सड़कों पर जनाक्रोश रैली से अवगत कराया था। दोपहर तीन बजे शहर के टाउनहाल मैदान में 20 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित भाजपा नेता, हिंदू संगठन पदाधिकारी और व्यापारी नेता भी पहुंचे, जिन्होंने भीड़ को संबोधित किया। इसके बाद अलग-अलग समूह में सभी सड़कों पर उतरे और जन आक्रोश रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद खत्म हो सहित अन्य नारों से शहर को गूंजा दिया। जनाक्रोश रैली टाउनहाल मैदान से मालवीय चौक, नावल्टी चौक होते हुए शिवचौक पहुंची, जिसके बाद वहां से टाउनहाल मैदान में ही सम्पन्न हुई। शिवचौक पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। रैली मार्ग पर रास्तों में पाकिस्तान के झंडे बिछाए गए, जिनकों पैरों से कुचलकर आक्रोश जाहिर किया गया। इस रैली में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक मिथलेश पाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा, भाजपा नेता जगदीश पांचाल, सुधीर खटीक, श्रीमोहन तायल, विजय शुक्ला, व्यापारी नेता संजय मित्तल, स्वराज वर्मा, सरीता अरोरा, यशवीर महाराज, राहुल गोयल, गीता जैन, राजकुमार सिद्धार्थ, नरेंद्र पंवार, संजय मिश्रा, तरुण मित्तल, बिजेंद्र पाल आदि हजारों लोग शामिल हुए। ---- बंद बाजार के बीच निकली रैली, रोका गया ट्रैफिक टाउनहाल से निकली जन आक्रोश रैली बंद बाजार के बीच निकली। इस दौरान सिटी सेंटर मार्केट, आंसारी रोड बाजार, शिवचौक, भगत सिंह रोड, टाउनहाल, रुड़की रोड आदि बाजारों में प्रतिष्ठान बंद रहे। अधिकतर व्यापारी रैली में शामिल हुए। निर्धारित मार्ग पर पैदल रैली निकाली गई। इस दौरान सड़कों यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस तैनात रही। रैली मार्ग पर वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने जिला परिषद मार्किट, भगत सिंह रोड, अहिल्याबाई चौक, मालवीय चौक आदि जगह बैरिकेडिंग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।