Vaccination Campaign Against Infectious Diseases Launched in Nandganj दस मई तक चलेगा टीकाकरण अभियान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsVaccination Campaign Against Infectious Diseases Launched in Nandganj

दस मई तक चलेगा टीकाकरण अभियान

Ghazipur News - नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संक्रामक रोगों से बचाव और स्वास्थ्य की रक्षा में टीकाकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 2 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
दस मई तक चलेगा टीकाकरण अभियान

नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संक्रामक रोगों से बचाव और स्वास्थ्य की रक्षा में टीकाकरण अहम भूमिका निभाता है। यह अभियान 10 मई तक चलाया जाएगा। इसमें टेटनस एवं डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रांगण में कक्षा 10 के लगभग 30 छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नंदगंज स्वास्थ्य विभाग से एएनम नाजनीन बेगम एवं आशा किरण शर्मा तथा गायत्री शर्मा ने उपस्थित होकर यह अभियान को पूर्ण किया। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र नाथ, सत्येंद्र नाथ सिंह, गिरीश चौबे रवींद्रनाथ,वीर प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव, मंगला सिंह यादव, मधु सिंह, उषा सिंह आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।