खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उप्र साइकिलिंग टीम घोषित
Kanpur News - कानपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत साइकिलिंग ट्रैक इवेंट 6 से 8 मई को दिल्ली में और साइकिलिंग रोड इवेंट 12 से 14 मई को पटना में आयोजित किया जाएगा। उप्र के खिलाड़ियों और अधिकारियों की...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में साइकिलिंग ट्रैक इवेंट का आयोजन 6 से 8 मई के बीच नई दिल्ली स्थित आईजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। वहीं साइकिलिंग रोड इवेंट का आयोजन 12 से 14 मई के बीच पटना के मरिन ड्राइव में किया जाएगा। इसके लिए साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उप्र के खिलाड़ियों, मैनेजर, कोच और तकनीकी अधिकारियों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की गई। यह जानकारी उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आरके गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि साइकिलिंग ट्रैक इवेंट के लिए अयोध्या की अर्किता वर्मा का चयन किया गया है।
साइकिलिंग रोड इवेंट के लिए अयोध्या की अर्किता वर्मा, लखनऊ के देव मिश्रा को चुना गया है। जबकि, अयोध्या के अंशकालिक साइकिलिंग आरएचओ को ट्रैक व रोड इवेंट के लिए कोच नियुक्त किया गया है। लखनऊ के विकास मिश्रा को मैनेजर और कानपुर के आरके गुप्ता को ट्रैक व रोड इवेंट के लिए तकनीकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।