Decline in Enrollment at 305 Schools in Muzaffarpur Raises Concerns नामांकन में गिरावट पर जिले के 305 स्कूल प्रभारियों से स्पष्टीकरण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDecline in Enrollment at 305 Schools in Muzaffarpur Raises Concerns

नामांकन में गिरावट पर जिले के 305 स्कूल प्रभारियों से स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर में 305 स्कूलों में नामांकन में गिरावट पर प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एक साल में बच्चों की संख्या 50 से 900 तक कम हुई है। डीईओ ने निर्देश दिया है कि प्रभारियों को प्रमाणपत्र देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
नामांकन में गिरावट पर जिले के 305 स्कूल प्रभारियों से स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नामांकन में गिरावट पर जिले के 305 स्कूल प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन स्कूलों में एक साल में 50 से लेकर 900 तक बच्चे कम हो गए। नामांकन में गिरावट से राज्य से लेकर देश स्तर पर जिले का नामांकन सूचकांक गिरा है। परियोजना निदेशक के निर्देश पर डीईओ अजय कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है। डीईओ ने स्कूल प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और निर्देश दिया है कि इस मामले में प्रमाणपत्र दें कि यह आंकड़ा सही है। अगर गिरावट है तो किस वजह से है, इसे भी दर्ज करेंगे। यू डायस 2023-24 और 2024-25 की समीक्षा में यह सामने आया है।

इसमें प्राइमरी, मिडिल से लेकर हाईस्कूल तक शामिल हैं। हाईस्कूल में नामांकन में बड़ी गिरावट जिले में हाईस्कूलों में नामांकन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। साहेबगंज के वैद्यनाथपुर हाईस्कूल में 2023-24 में 1698 बच्चे नामांकित थे। 2024-25 में यह संख्या 867 हो गई। राजकीयकृत आदर्श जनता हाईस्कूल मोनईन में 1037 से घटकर 484 बच्चे हो गए। अपग्रेड हाईस्कूल केशोपुर में एक साल में 339 और हाईस्कूल सकरा में 238 बच्चे कम हो गए। हाईस्कूल धरफरी में पिछले साल 1472 बच्चे थे, अब 858 रह गए हैं। हाईस्कूल देवरिया में एक साल में 724 बच्चे कम हो गए। अन्य स्कूलों में एक साल में बच्चों के कम होने की संख्या 80-200 तक है। डीईओ ने कहा कि ये स्कूल 24 घंटे में अपना स्पष्टीकरण देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।