दिनदहाड़े पांच सिलेंडर चुराया, ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार
Moradabad News - मुगलपुरा थाना पुलिस ने मोहम्मद यामीन उर्फ बॉबी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के पांच सिलेंडर बरामद हुए हैं। अफसर अली ने एक मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया...

मुगलपुरा थाना पुलिस ने कटघर के रहमतनगर निवासी मोहम्मद यामीन उर्फ बॉबी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से चोरी का पांच सिलेंडर बरामद हुआ है। एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वारसीनगर गली नंबर 3 निवासी अफसर अली सिलेंडर की डिलीवरी करने का काम करता है। वह प्रतिदिन जामा मस्जिद चौराहे के पास सिलेंडर उतरवा कर बारी-बारी से लोगों के घर पहुंचाता है। 30 अप्रैल को भी वह 17 सिलेंडर उतराया था। जिसमें से एक सिलेंडर साइकिल पर लेकर डिलीवरी देने गया था। शेष को जंजीर से बांध कर वहीं सड़क किनारे छोड़ दिया था।
उसी दौरान ई-रिक्शा सवार पहुंचा और जंजीर तोड़कर उसमें से पांच सिलेंडर ई-रिक्शा में रखकर भाग गया। अफसर अली ने एक मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।