War in 2025 economy will collapse West will be destroyed will Baba Venga scary predictions come true 2025 में जंग, चरमराएगी अर्थव्यवस्था, पश्चिम का होगा सर्वनाश; सच होंगी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़War in 2025 economy will collapse West will be destroyed will Baba Venga scary predictions come true

2025 में जंग, चरमराएगी अर्थव्यवस्था, पश्चिम का होगा सर्वनाश; सच होंगी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां?

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर दावा किया जा रहा है कि 2025 का साल इंसानियत के लिए चिंता का सबब बन सकता है। इतना ही नहीं इस साल पूरी दुनिया की आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाएगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
2025 में जंग, चरमराएगी अर्थव्यवस्था, पश्चिम का होगा सर्वनाश; सच होंगी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां?

बुल्गारिया की मशहूर रहस्यमयी महिला बाबा वेंगा ने जिन भविष्यवाणियों से पूरी दुनिया को चौंकाया है, वो अब फिर चर्चा में हैं। साल 2025 को लेकर उन्होंने कुछ ऐसे दावे किए हैं जो इंसानियत के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं। उनकी मानें तो इस साल दुनिया एक बड़े युद्ध, एलियन से संपर्क और भारी तबाही के दौर से गुजर सकती है।

दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सालों पहले चेताया था कि 2025 में यूरोप एक बड़े युद्ध की चपेट में आ जाएगा, जिसकी गूंज पूरी दुनिया को हिला कर रख देगी। बाबा वेंगा की इस डरावनी भविष्यवाणी को हाल ही में न्यूयॉर्क पोस्ट ने उजागर किया, जिसमें कहा गया कि यूरोप की बुनियाद को तोड़ने वाला यह युद्ध, इंसानियत के पतन की शुरुआत करेगा। हालांकि बाबा वेंगा ने इसमें किन-किन देशों के शामिल होने की बात कही थी, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यूरोप में पहले से ही चल रही रूस-यूक्रेन जंग, नाटो की सक्रियता और सीमाई तनातनी ने इस बात को और गंभीर बना दिया है।

2025 को लेकर और क्या चेतावनियां

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सिर्फ युद्ध तक सीमित नहीं थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि 2025 में पूरी दुनिया की आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाएगी। जानकार बताते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए कड़े टैरिफ और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाएं इस बात को कुछ हद तक सच्चाई के करीब लाती नजर आती हैं। इसके अलावा, प्राकृतिक भूकंप जैसी आपदाओं की भी भविष्यवाणी की गई थी। इसी साल मार्च में म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने दर्जनों जानें ले लीं और थाईलैंड तक इसके झटकों ने तबाही मचाई।

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतेरोवा था। 1911 में बुल्गारिया में जन्मी वेंगा बचपन में ही अंधी हो गई थीं। लेकिन कहा जाता है कि इसके बाद उनमें भविष्य देखने की शक्ति जागृत हुई। 1996 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा आज भी दुनियाभर में होती है। उन्हें अक्सर बाल्कन की नॉस्त्रेदामस कहा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।