कोचिंग जा रही छात्रा की बाइक की टक्कर से मौत
बाइक सवार भी घायलके पर ही मौत हो गई। मृतका दरार गांव निवासी संजय यादव की पुत्री थी। हादसे में बाइक सवार बिरंजन कुमार और उनके दादा शिवचरण यादव भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संध्या साइकिल...

गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र में एसएच-68 पर जैतिया गांव के समीप एक हादसे में कोचिंग जा रही 17 वर्षीया छात्रा संध्या कुमारी की बाइक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका दरार गांव निवासी संजय यादव की पुत्री थी। हादसे में बाइक सवार बिरंजन कुमार और उनके दादा शिवचरण यादव भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संध्या साइकिल से गोह थाना क्षेत्र के डिहूरी गांव कोचिंग जा रही थी तभी पीछे से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पलट गई जिसमें उस पर सवार दोनों लोग भी घायल हो गए।
घायलों का इलाज गोह पीएचसी में किया गया। दोनों घायल जाजापुर गांव के निवासी हैं और औरंगाबाद कोर्ट से लौट रहे थे। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।