जीटी रोड पर संदिग्ध गतिविधियां चलाने वाले होटल को किया सील
जीटी रोड पर संदिग्ध गतिविधियां चलाने वाले होटल को किया सील शेरघाटी, निज संवाददाता शेरघाटी थानाक्षेत्र में गोपालपुर के पास जीटी रोड पर संचालित एक होटल

जीटी रोड पर संदिग्ध गतिविधियां चलाने वाले होटल को किया सील शेरघाटी, निज संवाददाता शेरघाटी थानाक्षेत्र में गोपालपुर के पास जीटी रोड पर संचालित एक होटल में वेश्यावृति के धंधे की आशंका को लेकर उसे सील कर दिया गया है। शेरघाटी में बतौर एएसपी तैनात आइपीएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि होटल में जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधियां सामने आई थीं। लड़कियों के भी होटल में आने जाने की सूचनाएं पुलिस को मिली थीं। सबसे अहम यह था कि होटल में सीसीटीवी कैमरे और आगंतुकों के रिकार्ड भी नदारद थे। झारखंड के सीमावर्ती इलाके में जीटी रोड पर संचालित होटल का इस्तेमाल अपराधियों-नक्सलियों द्वारा किए जाने की आशंका भी बनी रहती है।
चेतावनी के बावजूद होटल संचालन के तरीके में बदलाव नहीं आने के कारण स्थानीय एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी गई थी। एएसपी ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर शेरघाटी के सीओ और थानेदार ने होटल को सील कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से शेरघाटी और इसके आसपास होटल का व्यवसाय करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।